शुगर और हाइपरटेंशन के बारे मे जानकारी ddnewsportal.com

शुगर और हाइपरटेंशन के बारे मे जानकारी ddnewsportal.com

शुगर और हाइपरटेंशन के बारे मे जानकारी 

डाॅ नीना सबलोक ने रोटरी क्लब के सदस्यों को बताए बचाव के तरीके

रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा यमुना पथ के नजदीक हाईड आऊट होटल में शुगर और हाइपरटेंशन के बारे में जानकारी देने के लिए एक वार्ता रखी गई। जिसमें डॉ नीना सबलोक अतिथि वक्ता रहे। डॉक्टर नीना सबलोक ने हाइपरटेंशन और शुगर की रोकथाम और बचाव के बारे में अच्छी जानकारी दी। वार्ता समाप्ति के बाद तुलसी दिवस मनाते हुए रोटेरियन गुरमीत कौर नारंग द्वारा डॉ नीना सबलोक को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। डॉ नीना सबलोक ने उपस्थित रोटेरियन और रोट्रैक्टर सदस्यों के सवालों का जवाब भी दिया और  सभी उपस्थित सदस्यों को उक्त बीमारी से बचने के उपाय बताए। पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अरुण शर्मा और एसिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन डॉक्टर परवेश सबलोक ने मिटिंग में शामिल सदस्यों को रोटरेक्ट क्लब के कार्यकारिणी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह, कविता गर्ग, नरेंद्र पाल नारंग, गुरमीत कौर  नारंग, सुमेश वर्मा, विनय, अंकित गुलाटी, महावीर चंडालिया, डॉक्टर सूरज भयाना,

रिपुदमन सिंह, राकेश रहल, प्रेजिडेंट अरविंद्र सिंह मारवाह, राकेश गर्ग, शांति स्वरूप गुप्ता, रोट्रेक्ट क्लब  कैटलिस्ट के प्रधान विक्रम ठाकुर और क्लब के सदस्य गुरलीन कौर, भारती, दीपिका कपूर, काजल कश्यप, खुशबू, दीप्ति ठाकुर, रॉबिन चौहान, सुभाष चौहान, वंदना राठौर, निशा, अंकित सैनी, पूजा कपूर, प्रतीक चौहान, नेहा कपूर, नूतन ठाकुर, पूजा ठाकुर आदि मौजूद रहे।